---Advertisement---

Railway rrb je recruitment 2024 syllabus, RRB JE official website 7951 Post

By Amit raj

Updated on:

---Advertisement---

railway rrb je recruitment 2024 :-  हल्लो दोस्तों  आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है रेलवे बोर्ड के बारे में दोस्तों यदि आप भी बिहार के निवासी है और आप भी रैलवय बोर्ड में जॉब करना चाहते है तो आपकी लिय ये सुनहरा मुका है क्यों की रेलवे  RRb junior Engineer (JE) Depot Material superintendent तथा Metallurgical Assistant ke 7951 पदों पर भर्ती के लिय केन्द्रीय रोजगार सुचना CEN .NO:03/2024 की अधिसुची जारी के है RRB JE 2024 ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई –  29 अगस्त 2024 तक किए जाएंगे |

 

 RRB रेलवे भर्ती बोर्ड में हाल ही में जूनियर इंजीनियर JE भर्ती 2024 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र की आमंत्रित किया है सभी पात्रता उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के लिए महत्वपूर्ण अधिसूचना को ध्यान से पढे उसके बाद ही आवेदन करें |

 

रेलवे आरआरबी जेई भर्ती 2024: एक महत्वपूर्ण  बाते 

 

भारतीय रेलवे में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए एक शानदार अवसर प्रस्तुत है, क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने 2024 में जूनियर इंजीनियर (जेई) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस लेख में हम आपको रेलवे आरआरबी जेई भर्ती 2024 के बारे में सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे, जिससे आप तैयारी कर सकते हैं और इस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।

1. भर्ती की महत्वपूर्ण जानकारी

  • पद का नाम: जूनियर इंजीनियर (जेई)
  • पदों की संख्या: लगभग 5000+ (अस्थायी रूप से अनुमानित)
  • वेतनमान: Level 6 (7th CPC) के अनुसार ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति माह
  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 1 अगस्त 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 अगस्त 2024
  • परीक्षा तिथि: परीक्षा की तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी

2. पात्रता मानदंड

शैक्षणिक योग्यता:

  • आवेदन करने के लिए: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा या बीटेक/बीई की डिग्री होना आवश्यक है।

उम्र सीमा:

  • सामान्य श्रेणी के लिए: 18 से 33 वर्ष
  • आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट प्रदान की जाएगी। (जैसे SC/ST के लिए 5 वर्ष और OBC के लिए 3 वर्ष)

3. आवेदन प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन आवेदन: उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  2. आवेदन शुल्क: सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ₹500 और SC/ST/विकलांग व्यक्तियों के लिए ₹250।
  3. आवेदन भरने की प्रक्रिया: सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।

4. चयन प्रक्रिया

  • चरण 1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) – इसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जो आपकी तकनीकी और सामान्य जागरूकता की परीक्षा लेंगे।
  • चरण 2: टाइपिंग टेस्ट/विवरणात्मक परीक्षा – विशिष्ट पदों के अनुसार।
  • चरण 3: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन – सभी मूल दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • चरण 4: चिकित्सा परीक्षा – स्वास्थ्य की जांच की जाएगी।

5. परीक्षा पैटर्न और सिलेबस

  • परीक्षा पैटर्न: CBT में कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसमें 75 प्रश्न तकनीकी विषयों से और 25 प्रश्न सामान्य जागरूकता, गणित और सामान्य विज्ञान से होंगे।
  • सिलेबस:
    • तकनीकी विषय: संबंधित इंजीनियरिंग या तकनीकी विषय से संबंधित प्रश्न।
    • सामान्य जागरूकता: वर्तमान घटनाएं, भारतीय राजनीति, भूगोल, आदि।
    • गणित और सामान्य विज्ञान: अंकगणित, त्रिकोणमिति, भौतिकी, रसायन शास्त्र आदि।

 

Railway RRB JE Recruitment 2024- महतपूर्ण तिथिया 

 

  • आवेदन आरंभ की तिथि :- 30 जुलाई, 2024
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 29 अगस्त , 2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि :- 29 अगस्त , 2024
  • आवेदन शुल्क भुगतान :- Online
  • फॉर्म सुधार की तिथि :- सूचित किया जाएगा
  • CBT परीक्षा तिथि :- सूचित किया जाएगा
  • परीक्षा प्रवेश पत्र तिथि :- सूचित किया जाएगा

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए क्षेत्रीय RRB की वेबसाइट पर सीधा लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं | अधिसूचना PDF तथा  ऑनलाइन आवेदन का लिंक आपको नीचे महत्वपूर्ण  लिंक  बॉक्स में दिया जाएगा

 

आयु सीमा :

  • न्यूनतम आयु:- 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु:- 36 वर्ष
  • आयु में छूट नियमों के अनुसार दी गई है

Railway RRB JE Recruitment 2024- आवेदन शुल्क 

 

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्लूएस :- रु 500/
  • एससी / एसटि :- रु 250/
  • पीएच उम्मीदवार :- रु 250/
  • सभी वर्ग के महिला :- रु 250/
  • फॉर्म के सुधार हेतु :- रु 250/

 

दोस्तों Railway RRB JE Recruitment 2024 के आवेदन शुल्क CBT के पहले चरण में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क काटकर ₹400 राशि आपको वापस कर दी जाएगी तथा अन्य वर्ग के लिए CBT में प्रवेश पहले चरण में उपस्थित होने पर पूरा आवदेन शुल्क रु 250/  वापस कर दिया जाएगा

Railway RRB JE Recruitment 2024- Overview

संगठन का नाम RRB रेलवे भर्ती बोर्ड
लेख का नाम Railway RRB JE Recruitment 2024
पोस्ट का नाम Junior Engineer (JE), Depot Material Superintendent  तथा Chemical & Metallurgical Assistant
विज्ञापन संख्या CEN. No:03/ 2024
कुल पदों की संख्या 7951 पद 
वर्ग RRB JE अधिसूचना 2024 
आधिकारिक वेबसाईट Click Here

 

शैक्षिणक योग्यता :

Railway RRB JE पदों  के लिए आवेदकों के पास  Engineering Diploma/ Degree होना चाहिए | अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता आप नीचे महत्वपूर्ण लिंक  के बॉक्स से अधिसूचना पीडीएफ से जानकारी ले सकते हैं |

 

6. तैयारी के सुझाव

  • सिलेबस का अध्ययन करें: पूरा सिलेबस अच्छी तरह से समझें और हर विषय पर ध्यान दें।
  • मॉडेल पेपर्स हल करें: पिछले साल के प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।
  • समय प्रबंधन: परीक्षा के लिए उचित समय प्रबंधन योजना बनाएं।
  • स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं: अच्छी नींद और संतुलित आहार रखें ताकि आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें।

Railway RRB JE Recruitment 2024- आवेदन प्रक्रिया

 

आप Railway RRB JE Recruitment 2024 के लिए निम्नलिखित प्रकार से आवेदनकर सकते हैं :-

  • आवेदन हेतु सबसे पहले आप RRB किसी अधिकारी की वेबसाइट पर आ जाए जो आपको महत्वपूर्ण लिंक के  बॉक्स में मिलेगा |
  • यदि आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तो पहले रजिस्ट्रेशन कर ले
  • उसके बाद मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी तथा पासवर्ड से लॉगिन करले
  • उसके बाद RRB JE का आवेदन पत्र आपको दिखेगा उस अच्छे से भर ले
  • स्वीकृत प्रारूप में फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें
  • उसके बाद आवेदन शुल्क  का भुगतान करें
  • RRB JE ऑनलाइन फॉर्म 2024 को सबमिट बटन पर क्लिक कर जमा कर दें तथा अपनी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना ले |

 

Railway RRB JE Recruitment 2024-महत्वपूर्ण लिंक 

 

Online Apply Registration||  Login||
Railway RRB JE Recruitment 2024 Notification PDF Click Here
Railway RRB JE Recruitment 2024 Short Notice Click Here
Apply Link Click Here
Official Website Click Here
Join Us Telegram

 

निष्कर्ष:-

दोस्त हमने आपको Railway RRB JE Recruitment 2024 के  बारे में संपूर्ण जानकारी देते हुए इसलेख  कुछ समाप्त कर रहे हैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख मे सम्पूर्ण  जानकारी मिली होगी आपको यह पसंद आया होगा | तो आप अपने दोस्तों के साथ  शेयर करें |

Disclaimer:-

Extra online Csc- Hello Friends स्वागत है आप सभी का अपने वेबसाइट https://extraonlinecsc.com/ पर, यह वेबसाइट का मकसद सिर्फ सरकार से जुड़े योजना तथा ऑनलाइन जॉब नोटिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाना है, इस वेबसाइट के माध्यम से कभी भी किसी के द्वारा पैसे की मांग नहीं की जाती है यह वेबसाइट पूर्णतः निशुल्क सूचना प्रदान करती है, और इस वेबसाइट को सरकार से कोई संबंध नहीं है सिर्फ जानकारी आप तक सरल तरीकों से पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है, हमारे दिए गए सूचनाओं को एक बार अपने द्वारा जांच परख लें | धन्यवाद

Amit raj

Amit Raj- Extraonlinecsc.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने Veer Kunwar Singh University बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। अमित 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Extra Online Csc के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2024 में उन्होंने Extraonlinecsc.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 2 साल से अधिक का अनुभव है।

---Advertisement---

Related Post

Bihar Vidhan Parishad Security Guard New Vacancy 2024: बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती 12वीं पास, ऐसे करे आवेदन 2024 ?

    Bihar Vidhan Parishad Security Guard Vacancy 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय में नौकरी के लिए काफी अच्छा मौका उम्मीदवारों के लिए प्रदान किया जा रहा है। अगर ...

Bihar Jila Court Vacancy 2024-बिहार के सभी जिला कोर्ट मे आई नई भर्ती 2024

Bihar Jila Court Vacancy 2024- नमस्कार दोस्तों ,क्या आप भी पढ़ने-लिखने में निपुण हैं या फिर नर्सिंग में इंटरमीडिएट स्तर की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं और ...

Bihar Murgi Palan Yojana 2024- सरकार दे रही है 3 लाख से लेकर 30 लाख तक अनुदान बिहार मुर्गी पालन योजना के लिए ऑनलाइन शुरू 2024

Bihar Murgi Palan Yojana 2024-बिहार राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित समेकित पोल्ट्री विकास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ...

RRB NTPC New Vacancy 2024- बिहार RRB NTPC भर्ती 2024

RRB NTPC New Vacancy 2024 नमस्कार दोस्तोंयदि आप 12वी पास है या स्नातक पास है और चाहते हैं रेलवे में जब पाना तो आपके लिए शानदार भारती का नोटिफिकेशन ...

Leave a Comment