---Advertisement---

Khatiyan Online Kaise Nikale 2024- बिहार जमीन सर्वे के लिए पुरानी से पूरानी खतियान कैसे डाउनलोड करे |

By Amit raj

Published on:

---Advertisement---

Khatiyan Online Kaise Nikale:- हेलो दोस्तों अगर आप भी ऑनलाइन के माध्यम से बिहार जमीन सर्वे के लिए पुरानी से पुरानी खतियान निकालना चाहते हैं तो हमारा लेख केवल आपके लिए है जिसमें हम आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Khatiyan Online Kaise Nikale के बारे में प्रदान करेंगे

हम आपको अपने इस लेख का माध्यम से विस्तार पूर्वक से बताएंगे कि आप बिहार जमीन सर्वे के लिए पुराने से पुराने खतियान को ऑनलाइन के माध्यम से कैसे निकाल सकते हैं इसके लिए क्या प्रक्रिया रखी गई है इसके बारे हम आपको पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से Khatiyan Online Kaise Nikale के बारे में प्रदान करेंगे

हम आपको अपने इस आर्टिकल का अंत में आर्टिकल में उपयोग होने वाले सभी Important Links का Links नीचे प्रदान कर देंगे ताकि आप आसानी से इस प्रकार से प्राप्त कर सके 

Bihar Khatiyan एक ऐसा साक्ष्य दस्तावेज है जो आपकी जमीन का जानकारी प्रदान करता है इस खतियान में जमीन मालिक का नाम यानी कि रैयत का नाम एवं खाता खेसरा की जानकारी, रकवा(एकड़, डिसमिल एवं हेक्टर), क्षेत्रफल की जानकारी साथ ही साथ अपने जमीन का चौहद्दी एवं थाना नंबर एवं अन्य जानकारी को भी खतियान पर दर्शाया होता है। यह ऐसा दस्तावेज है जो आपकी जमीन का पूरा जानकारी एक ही जगह से ले सकते हैं आप इस खतियान के माध्यम से किसी भी प्रकार का काम को आसानी से करवा सकते है।

बहुत सारे लोग खतियान को अन्य नाम से भी जानते है। रैयत खतियान, सिकमी खतियान, मुस्त्वाहा खतियान, मुक्त तनाजा खतियान, बिहार सरकार का खतियान, भारत सरकार का खतियान एवं डिजिटल खतियान के नाम से भी प्रसिद्ध है। आप घर बैठे इस खतियान को डाउनलोड कर सकते हैं और अपने जमीन संबंधित सभी जानकारी को प्राप्त कर सकते है।

सबसे पहले आपको बताना चाहेंगे डायरेक्ट खतियान से आप रसीद यानी की मालगुजारी नहीं कटवा सकते हैं रसीद कटवाने के लिए आपको खतियान के माध्यम से अपने जमीन का जमाबंदी करना होगा जो की खाताधारी के नाम से है जमाबंदी होगा। खतियान पर दिए गए सभी जानकारी के द्वारा ही जमाबंदी प्रक्रिया को किया जायेगा। उसके बाद आप अपने जमीन का रसीद कटवा सकते है।

अगर आप Bihar Khatiyan 2024 को निकालना चाहते है। तो आप इस आर्टिकल में बताया सभी प्रक्रिया को फॉलो करके बड़े ही आसानी से बिहार खतियान को देख सकते है। इस आर्टिकल में बताए गए Bihar Khatiyan देखने का ऑनलाइन प्रक्रिया को आप शुरू से लेकर अंत तक पढ़े जो कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप जानकारी नीचे बताया गया है।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप में कोई भी वेब ब्राउज़र ओपन करना होगा।
  • उसके बाद सर्च वाले बॉक्स में आपको Land Record Bihar लिखकर सर्च करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट खुलकर आ जाएगा।
  • biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi उसका वेबसाइट दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। जो बिहार जमीन से संबंधित जानकारी का ऑफिशियल वेबसाइट रहेगा।
  • इस पेज में आपको अपना खाता देखें का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आप जिस भी जिला का खतियान देखना चाहते है। उसे जिला का चयन करना होगा।
  • जिला का चयन करने के बाद, जिस भी ब्लॉक का जमीन का खतियान देखना चाहते है। उसे ब्लॉक का चयन करें
  • फिर आपसे मौजा की जानकारी देना होगा। जिस भी गांव का जमीन को देखना चाहते है। उसे गांव का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने खतियान को देखने के लिए पांच विकल्प आ जाएंगे। आप किसी भी विकल्प का चयन करके अपने खतियान को देख सकते है।
  • आप अपने मौजा का समस्त खतियान को भी देख सकते है।
  • या फिर खाता संख्या या खेसरा संख्या या फिर खाता धारी के नाम से भी आप अपने खतियान को चेक कर सकते है।
  • ऊपर बताए गए स्टेप को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से Bihar Khatiyan को ऑनलाइन के माध्यम से देख सकते है।
Post Name Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 : बिहार के किसी भी जिले का पुराना से पुराना खतियान निकाले ऑनलाइन
Name of the Department Department of Revenue and Land Reforms Govt of Bihar
Type of ArticleLatest Update 
Document NameKhatiyan
Name of the Article Khatiyan Online Kaise Nikale
Department राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 
Download Khatiyan Online
Official Website biharbhumi.bihar.gov.in

Bihar Khatiyan Kaise Nikale 2024 खतियान 6 अलग-अलग प्रकार के खतियान आते है | इसके तहत अलग-अलग प्रकार के खतियान से अलग-अलग प्रकार के जमीनों को शामिल किये जाते है | इसके तहत कितने प्रकार के खतियान आते है, खतियान के नाम क्या है और  कौन से खतियान में कौन सी जमीन को शामिल किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | 

  • रैयती खतियान 
  • सिकमी खतियान 
  • मुस्त्वाहा खतियान
  • मुक्त तनाजा खतियान
  • बिहार सरकार का खतियान
  • भारत सरकार का खतियान

Khatiyan Online निकालने के लिए आप सभी  आवेदकों को को नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा,जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है:-

  • Khatiyan Online निकालने के लिए सबसे पहले आपको इसका ऑफिशल वेबसाइट को होम-पेज पर आना होगा,जो इस प्रकार होगा
  • होम-पेज पर आने के बाद अपना जिला का चयन करना होगा 
  • जिला के चयन करने के बाद आपको प्रखंड/ब्लॉक का चयन करना होगा 
  • उसके बाद नया पेज खुलेगा जो कि,इस प्रकार का होगा
  • अब इस पेज पर आपको अपने मौजा/गांव के नाम का चयन करना होगा
  • उसके बाद आपको अपना खतियान देखना का कुछ विकल्प मिलेंगे जैसे की 

मौजा के समस्त खातों को नमानुसार देखें 

मौजा के समस्त खातों को खेसरा संख्या के अनुसार देखें 

खाता संख्या से देखें 

खेसरा संख्या से देखें 

खाताधारी के नाम से देखें 

  • अब यहां पर किसी एक विकल्प का चयन करके उसके अनुसार ही जानकारी दर्ज करनी होगी और 
  • अंत में आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपका खतियान दिखा दिया जाएगा,जिसे आसानी से चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

ऊपर में दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से अपना अपना खतियान देख सकते हैं तथा इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।

Direct Link   Click Here
Join Our Social Media  Click Here
Official Website 

Click Here

निष्कर्ष:-

Amit raj

Amit Raj- Extraonlinecsc.com वेबसाइट के संस्थापक और संपादक भी हैं। उन्होंने Veer Kunwar Singh University बिहार से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। अमित 2018 से अपने यूट्यूब चैनल Extra Online Csc के माध्यम से सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाओं और इंटरनेट से जुड़ी जानकारी साझा करते रहे हैं। 2024 में उन्होंने Extraonlinecsc.com वेबसाइट की स्थापना की, जिसकी मदद से वे सरकारी योजनाओं, सरकारी नौकरियों, छात्रवृत्ति, एडमिट कार्ड, रिजल्ट से जुड़े लेख साझा कर रहे हैं। उनके पास 2 साल से अधिक का अनुभव है।

---Advertisement---

Related Post

Bihar Vidhan Parishad Security Guard New Vacancy 2024: बिहार विधानसभा सुरक्षा प्रहरी भर्ती 12वीं पास, ऐसे करे आवेदन 2024 ?

    Bihar Vidhan Parishad Security Guard Vacancy 2024: बिहार विधान परिषद सचिवालय में नौकरी के लिए काफी अच्छा मौका उम्मीदवारों के लिए प्रदान किया जा रहा है। अगर ...

Bihar Jila Court Vacancy 2024-बिहार के सभी जिला कोर्ट मे आई नई भर्ती 2024

Bihar Jila Court Vacancy 2024- नमस्कार दोस्तों ,क्या आप भी पढ़ने-लिखने में निपुण हैं या फिर नर्सिंग में इंटरमीडिएट स्तर की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त कर चुके हैं और ...

Bihar Murgi Palan Yojana 2024- सरकार दे रही है 3 लाख से लेकर 30 लाख तक अनुदान बिहार मुर्गी पालन योजना के लिए ऑनलाइन शुरू 2024

Bihar Murgi Palan Yojana 2024-बिहार राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा संचालित समेकित पोल्ट्री विकास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू ...

RRB NTPC New Vacancy 2024- बिहार RRB NTPC भर्ती 2024

RRB NTPC New Vacancy 2024 नमस्कार दोस्तोंयदि आप 12वी पास है या स्नातक पास है और चाहते हैं रेलवे में जब पाना तो आपके लिए शानदार भारती का नोटिफिकेशन ...

Leave a Comment